बुधवार, 31 जनवरी 2024

Mahtari Vandan Yojna CG, महतारी वंदन योजना छत्तीसगढ़

महतारी वंदन योजना 
एमएम
छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार द्वारा महतारी वंदन योजना लागू की गई है इसमें प्रत्येक 18 वर्ष से अधिक की महिलाओं को इस योजना का लाभ मिलेगा। 

इस योजना के माध्यम से कई महिलाएं ससक्ति करण व आत्मनिर्भर होंगी। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा ये योजना चुनाव से पहले की गई थी जिससे उनकी सरकार सत्ता में आने पार इस योजनांका लाभ दिया जाएगा । इस वजह से भी इनकी सरकार सत्ता में आई है। 

मंगलवार, 30 जनवरी 2024

durg distict court requirement

District Court Durg Recruitment 2023 | जिला न्यायालय दुर्ग में 125 पदों पर भर्ती

Rudrama Last Updated : Tuesday 13 - 06 - 2023 | 06:24 AM

District Court Durg Recruitment 2023 जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग छत्तीसगढ़ में Cg Job Alert की खोज कर रहे बेरोजगार महिला पुरुष अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, दरअसल हाल ही में डिस्ट्रिक्ट कोर्ट दुर्ग द्वारा जिला स्तर पर स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड - 03, भृत्य, चौकीदार के रिक्त पदों की पूर्ति हेतु Cg Sarkari Job नोटिफिकेशन आमंत्रित किया है। डिस्ट्रिक्ट कोर्ट दुर्ग भर्ती 2023 के लिए योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यार्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करने के पश्चात अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूल निवासी विभाग द्वारा निर्धारित पते पर District Court Durg Application Form भेज सकते हैं। District Court Durg Bharti 2023 के अंतर्गत उम्मीदवारों की नियुक्ति साक्षात्कार, मेरिट सूची के आधार पर किया जावेगा साथ ही चयनित होने वाले अभ्यर्थियों को निर्धारित मानदेय के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। District Court Durg Vacancy की नोटिफिकेशन, आवेदन फार्म, अंतिम तिथि, सिलेबस, चयन प्रक्रिया एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारी नीचे तालिका पर सूचीबद्ध किया गया है।

District Court Durg Jobs 2023 Notification

जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग भर्ती
विभाग का नामजिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग छत्तीसगढ़
पद का नामस्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड - 03, भृत्य, चौकीदार
कुल पद125 पद
सैलरीनियमानुसार
कैटेगरीCg Govt Jobs
भर्ती के प्रकारसंविदा भर्ती
लेवलराज्य स्तरीय
आवेदन प्रक्रियाऑफलाइन
नौकरी स्थानदुर्ग
आधिकारिक साइटdurg.gov.in

District Court Durg Recruitment 2023 Details

पद विवरण :- District Court Durg Bharti 2023 के सपना देख रहे छत्तीसगढ़ राज्य के प्रतिभाशाली महिला पुरुष अभ्यार्थी जो जिला न्यायालय दुर्ग द्वारा जारी किये गये अधिसूचना की पदवार विवरण प्राप्त करना चाहते हैं। अभ्यर्थी नीचे तालिका जांच कर सकते हैं।

पद का नामपदों की संख्यायोग्यता
स्टेनोग्राफर (हिंदी)11स्नातक, शीघ्रलेखन, DCA
स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी)02स्नातक, शीघ्रलेखन, DCA
सहायक ग्रेड 366स्नातक, DCA, टाइपिंग
भृत्य/दफ्तरी कम फर्राश325वीं पास
वाहन चालक025वीं पास
लिफ्टमैन015वीं पास
स्वीपर035वीं पास
वाटरमैन035वीं पास
चौकीदार065वीं पास
कुल पद125-

District Court Durg Qualification

शैक्षणिक योग्यता एवं पात्रता :- Durg District Court Notification 2023 के लिए विभाग द्वारा निर्धारित क्वालीफिकेशन, आयु सीमा विवरण की जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ संविदा भर्ती 2023 के लिए निर्धारित योग्यता एवं District Court Durg Chhattisgarh Job Age Limit की विस्तृत जानकारी के लिए विभागीय विज्ञापन की जांच कर लेवे।

शैक्षिक योग्यता10वीं / 12वीं / ग्रेजुएट
आयु सीमा18 - 35
आयु में छूटमानदंडों के अनुसार
आयु कैलकुलेटरAge Calculator

District Court Durg Chhattisgarh Salary

वेतनमान:- जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग में स्टेनोग्राफर, सहायक ग्रेड - 03, भृत्य, चौकीदार पदों पर जिन महिला-पुरुष अभ्यर्थियों का चयन होगा उन अभ्यर्थियों को छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा निर्धारित मानदेय के आधार पर प्रतिमाह वेतन भुगतान किया जावेगा। जो निम्नानुसार है

District Court Durg Application Fee

आवेदन शुल्क :- दुर्ग संविदा वैकेंसी के लिए छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूल निवासी जो District Court Durg Application Form सबमिट करना चाहते हैं। वह उम्मीदवार जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग द्वारा निर्धारित माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान कर सकते हैं। District Court Durg Application Fees का विवरण नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

वर्ग का नामशुल्क
सामान्य-
ओबीसी-
एससी / एसटी-

District Court Durg Important Date

महत्वपूर्ण तिथियां :- जिला न्यायालय दुर्ग भर्ती योग्य एवं इच्छुक महिला पुरुष अभ्यार्थी 9 जून 2023 से 30 जून 2023 तक आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। District Court Durg Chhattisgarh Bharti की तिथि एवं अन्य जानकारी नीचे तालिका पर जांच कर सकते हैं।

अधिसूचना दिनांक09/06/2023
आवेदन शुरू तिथि09/06/2023
अंतिम तिथि26/06/2023
स्थितिअधिसूचना जारी

How to Apply District Court Durg Application Form

आवेदन प्रक्रिया :- जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार डिस्ट्रिक्ट कोर्ट दुर्ग की ऑफिशल वेबसाइट durg.gov.in पर जाकर आवेदन फार्म डाउनलोड करने के पश्चात अपनी संपूर्ण शैक्षणिक योग्यता संबंधित दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में विभाग द्वारा निर्धारित पते पर पंजीकृत डाक स्पीड पोस्ट के माध्यम से छत्तीसगढ़ राज्य के स्थानीय मूल निवासी आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं।

Cg New Vacancy Required Documents

छत्तीसगढ़ गवर्नमेंट जॉब के लिए आवश्यक दस्तावेज
1. एजुकेशन सर्टिफिकेट
2. पहचान पत्र
3. जाति प्रमाण पत्र
4. निवास प्रमाण पत्र
5. जन्म तिथि प्रमाण पत्र
6. पासपोर्ट साइज फोटो
7. रोजगार पंजीयन प्रमाण पत्र

District Court Durg Selection Process

चयन प्रक्रिया :-जिला न्यायालय दुर्ग छत्तीसगढ़ भर्ती के लिए छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उम्मीदवारों के चयन हेतु नीचे दर्शित प्रक्रिया आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी अभ्यार्थियों को सफलता प्राप्त करना अनिवार्य है :-
» कौशल टेस्ट
» इंटरव्यू
» मेरिट सूची
» दस्तावेज सत्यापन
जिला एवं सत्र न्यायालय दुर्ग भर्ती चयन प्रक्रिया की सम्पूर्ण जानकारी के लिए नीचे District Court Durg Official Notification की भलीभांति जांच कर लेवे।

विभागीय विज्ञापन / आवेदन फॉर्म

» विभागीय विज्ञापन» आवेदन फार्म
» जॉइन व्हाट्सएप ग्रुप» सामान्य ज्ञान
Download Sarkariprep App
अति आवश्यक सूचना
सरकारीप्रेप टीम द्वारा किसी भी उम्मीदवार को जॉब ऑफर या जॉब सहायता के लिए संपर्क नहीं करते हैं। sarkariprep.in कभी भी जॉब्स के लिए किसी उम्मीदवार से शुल्क नहीं लेता है। कृपया फर्जी कॉल या ईमेल से सावधान रहें। किसी भी सहायता के लिए कृपया सरकारीप्रेप ऑफिशियल Twitter पर ट्वीट कर सकते हैं

*एलईडी मॉनिटर (LED Monitor)* kise kahte hai

एलईडी मॉनिटर :- इस प्रकार के मॉनिटर में OLED {Organic Light Ermitting Diode} का प्रयोग किया जाता है जो बीटल डिस्प्ले प्रदर्शित करती है इसका रिजर्वेशन तथा रिफ्रेश रेट बेहतर होता है यह एनसीडी मास्टर से भी पतला और हल्का होता है|


Computer questions and gk

छात्रवास अधीक्षक परीक्षा , छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा, सी जी व्यापम परीक्षा प्रश्न पत्र, CGVYAPAM Old Question Paper सभी महत्वपूर्ण पुराने प्रश्न पत्र, CG Vyapam Question Paper 2024

Computer Related General Knowledge -  कंप्यूटर रिलेटेड जनरल नॉलेज 1- स्टैटिक और डायनामिक रैम के संबंध में निम्न लिखित कथनों पर विचार करे : -...