कम्प्यूटर की सहायता से आज पूरी दुनिया अपना काम आसानी से कर पाने में सक्षम है । कम्प्यूटर के बिना किसी भी कार्य को एवम सरकारी आफिस में कार्यो का हो पाना नामुमकिन है कम्प्यूटर ज्ञान : आज की आवश्यकता आधुनिक युग में कम्प्यूटर मानव जीवन का एक अभिन्न अंग है। चाहे कोई भी क्षेत्र हो कम्प्यूटर के बगैर हम अपने कार्यों को सुगमतापूर्वक संपादित नहीं कर सकते। अतएव कम्प्यूटर एवं इससे सम्बद्ध उपकरणों के बारे में ज्ञान का होना अब प्रत्येक व्यक्ति के लिए अनिवार्य हो गया है। कहा जाता है कि आज के युग में जिसे कम्प्यूटर का ज्ञान नहीं है, वह निरक्षर है। यही कारण है कि आज सभी तरह की प्रतियोगी परीक्षाओं में कम्प्यूटर ज्ञान से संबंधित प्रश्न पूछे जाने लगे हैं। छात्रों की इस आवश्यकताओं के मद्देनजर ही यह पुस्तक संरचित की गयी है। इस पुस्तक में कम्प्यूटर से संबंधित सामान्य जानकारी के अलावा विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं में पूछे गये वस्तुनिष्ठ प्रश्न हल सहित संकलित किये गये हैं। अध्ययन में सुविधा हेतु प्रश्नों के उत्तर प्रत्येक पृष्ठ के नीचे में दे दिया गया है। हमें पूरा यकीन है कि यह पुस्तक बैंकिंग सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को उनके मंजिल के समीप ले जाने में काफी मददगार साबित होगी।