मॉनीटर की गुणवत्ता (Quality of Monitor) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
मॉनीटर की गुणवत्ता (Quality of Monitor) लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

मंगलवार, 22 मार्च 2022

मॉनीटर की गुणवत्ता (Quality of Monitor)

मॉनीटर की गुणवत्ता (Quality of Monitor) :- किसी मॉनीटर की गुणवत्ता को निम्नलिखित आधारों पर मापा जाता है-

(i) डॉट पिच (Dot Pitch) :- मॉनीटर पर दिखाई जाने वाली हर सूचना या ग्राफ छोटे-छोटे चमकीले बिंदुओं से बनी होती है जिसे डॉट या पिक्सेल (Dot or Pixel) कहते हैं। ये डॉट जितने नजदीक स्थित होंगे चित्र उतना ही अच्छा होगा। इसे डॉट पर इंच (DPI-Dots Per Inch) में मापा जाता है जो एक इंच लम्बाई में डॉट या
पिक्सेल की कुल संख्या बताता है।

(ii) रिजोल्यूशन (Resolution) :- यह मॉनीटर स्क्रीन पर उर्ध्वाधर तथा क्षैतिज (Vertical and Horizontal) दिशा में स्थित पिक्सेल की कुल संख्या तथा उसकी गुणवत्ता को दर्शाता है। रिजोल्यूशन अधिक होने से चित्र साफ (Clear) तथा चमकीला (Sharp) दिखता है। 15 इंच के SVGA मॉनीटर का रिजोल्यूशन 1024x768 पिक्सेल हो सकता है।

(iii) रिफ्रेश रेट (Refresh Rate) :- रिफ्रेश रेट यह बतलाता है कि मॉनीटर एक सेकेण्ड में कितनी बार सूचना को रिफ्रेश करता है। इसे हर्ट्स (H2) में मापा जाता है। रिफ्रेश रेट अधिक होने से मॉनीटर की गुणवत्ता बढ़ती है।

(iv) रेसस्पांस टाइप (Response Time) :- किसी पिक्सेल द्वारा एक रंग को बदल कर दूसरा रंग प्रदर्शित करने में लगा समय  रेसस्पांस टाइप कहलाता है। बेहतर मॉनिटर के लिए रिस्पांस टाइम कम होता है

Computer questions and gk

cgpsc के liye प्रश्न लेटेस्ट वाला

#छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा के लिए 10 प्रश्न निम्नलिखित हैं:- 1. *भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?* उत्तर: राजा राममोहन रॉय¹ 2. *करचोबी ...