तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022


तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर

 तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर

• तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों में एकीकृत परिपथों (Integrated Circuits) का प्रयोग किया गया। यह सबसे युगांतकारी प्रयोग साबित हुआ। आईसी (Inegrated Circuit) के प्रयोग से कम्प्यूटर काफी छोटा हो गया।

 

• इस पीढ़ी के कम्प्यूटर कार्यालयों के अतिरिक्त परिवार में भी प्रवेश कर गये तथा सामान्य लोग भी कम्प्यूटर से परिचित होने लगे। इस पीढ़ी के प्रमुख कम्प्यूटर 360/मॉडल 195, सिस्टम/360 तथा 360/मॉडल 10 |
 

 पीएल-1, पास्कल तथा बेसिक उच्च स्तरीय भाषा का विकास हुआ।
 

• पीडीपी-8 (Programmed Data Processor-8) पहला व्यवसायिक मिनी कम्प्यूटर था, जिसका विकास 1965 में डीइसी (DEC- Digital Equipment Corporation) द्वारा
किया गया।

Computer questions and gk

cgpsc के liye प्रश्न लेटेस्ट वाला

#छत्तीसगढ़ पीएससी परीक्षा के लिए 10 प्रश्न निम्नलिखित हैं:- 1. *भारतीय ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे?* उत्तर: राजा राममोहन रॉय¹ 2. *करचोबी ...