शुक्रवार, 21 जनवरी 2022


तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर

 तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटर

• तृतीय पीढ़ी के कम्प्यूटरों में एकीकृत परिपथों (Integrated Circuits) का प्रयोग किया गया। यह सबसे युगांतकारी प्रयोग साबित हुआ। आईसी (Inegrated Circuit) के प्रयोग से कम्प्यूटर काफी छोटा हो गया।

 

• इस पीढ़ी के कम्प्यूटर कार्यालयों के अतिरिक्त परिवार में भी प्रवेश कर गये तथा सामान्य लोग भी कम्प्यूटर से परिचित होने लगे। इस पीढ़ी के प्रमुख कम्प्यूटर 360/मॉडल 195, सिस्टम/360 तथा 360/मॉडल 10 |
 

 पीएल-1, पास्कल तथा बेसिक उच्च स्तरीय भाषा का विकास हुआ।
 

• पीडीपी-8 (Programmed Data Processor-8) पहला व्यवसायिक मिनी कम्प्यूटर था, जिसका विकास 1965 में डीइसी (DEC- Digital Equipment Corporation) द्वारा
किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

Computer questions and gk

छात्रवास अधीक्षक परीक्षा , छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा, सी जी व्यापम परीक्षा प्रश्न पत्र, CGVYAPAM Old Question Paper सभी महत्वपूर्ण पुराने प्रश्न पत्र, CG Vyapam Question Paper 2024

Computer Related General Knowledge -  कंप्यूटर रिलेटेड जनरल नॉलेज 1- स्टैटिक और डायनामिक रैम के संबंध में निम्न लिखित कथनों पर विचार करे : -...