शुक्रवार, 21 जनवरी 2022


चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर

 चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर


  1. * चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटरों द्वारा वृहद एकीकृत परिपथों (Large Scale Integrated Circuits : LSIC) का प्रयोग किया गया। सही अर्थों में इस काल को हम Micro-processor युग के रूप में जानते हैं। इस काल में उच्च गति वाले कम्प्यूटर नेटवर्क जैसे लैन (LAN) व वैन (WAN) का विकास हुआ ा 

  2. * सामानान्तर कम्प्यूटिंग (Parallel Computing) तथा मल्टीमीडिया का प्रचलन प्रारंभ हुआ। 1981 में आईबीएम (IBM) ने माइक्रो कम्प्यूटर का विकास किया, जिसे पीसी (PC- Personal Computers) कहा गया ।
  3. * पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में अति वृहद एकीकृत परिपथों (Vergy Large
    Integrated Circuits : VLIC) का प्रयोग हुआ है। VLIC के प्रयोग के चलते ही आज के कम्प्यूटर न सिर्फ अधिक कार्यक्षम एवं विश्वसनीय बन सके हैं, बल्कि इनकी कीमत भी कम आ रही है और इनके द्वारा बिजली की भी अपेक्षाकृत कम खपत हो रही है।

  4. * एकीकृत परिपथ में संग्राहकं (Capacitors), प्रतिरोधक (Resistors), प्रवर्द्धक (Amplifiers) आदि सिलिकॉन के एक ही टुकड़े पर बने होते हैं। मुख्य प्रोग्राम (Main Program) को रोम (ROM : Read Only Memory) में संग्रहित किया जाता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

Computer questions and gk

छात्रवास अधीक्षक परीक्षा , छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा, सी जी व्यापम परीक्षा प्रश्न पत्र, CGVYAPAM Old Question Paper सभी महत्वपूर्ण पुराने प्रश्न पत्र, CG Vyapam Question Paper 2024

Computer Related General Knowledge -  कंप्यूटर रिलेटेड जनरल नॉलेज 1- स्टैटिक और डायनामिक रैम के संबंध में निम्न लिखित कथनों पर विचार करे : -...