कम्प्यूटर के प्रकार
* एनालॉग कम्प्यूटर (Analog Computers) : यह कम्प्यूटर उस समंक (Data) पर कार्य करता है, जो कि एक सतत पैमाने (Continuous Scale) पर मापा गया हो;
जैसे- कमरे का तापक्रम। इसका सर्वाधिक सरल उदारहण गाड़ियों में लगे हुए स्पीडोमीटर (Speedometer) है।
* डिजिटल कम्प्यूटर (Digital Computers) : ऐसे कम्प्यूटर अंकीय समंक (Arithmetic
Data) के आधार पर कार्य करते हैं। ये अंकगणित की मौलिक एवं तार्किक क्रियाओं
को सम्पन्न करते हैं। इसका सर्वोत्तम उदाहरण कैलकुलेटर है।
* हाइब्रिड कम्प्यूटर (Hybrid Computers) : इसमें उपरोक्त दोनों कम्प्यूटरों की सुविधाएं उपलब्ध होती हैं। उदाहरणार्थ, आइसीयू (Intensive Care Unit) में एनालॉग कम्प्यूटर रोगी की हृदय गति का तापमान मापता है। साथ ही, कम्प्यूटर के डिजिटल भाग में यह सूचना प्रदान कर उपयुक्त चिकित्सकीय सुविधा हेतु परामर्श भी दे सकता है।
* माइक्रो-कम्प्यूटर (Micro Computers) : सभी व्यक्तिगत कम्प्यूटर (Personal Computers) इसी प्रकार के कम्प्यूटर होते हैं। ऐसे कम्प्यूटर दफ्तरों, अस्पतालों, रेलवे स्टेशनों, बैंको आदि में दिखायी देते हैं। यह एक बार में एक ही व्यक्ति द्वारा उपयोग में लाया जा सकता है।
* मिनी कम्प्यूटर (MiniComputers) : इसमें सीपीयू (CPU) के साथ कम से कम 10 टर्मिनल जोड़े जा सकते हैं। इनमें सीपीयू की मेमोरी 10 किलोबाइट से लेकर 50 किलोबाइट तक होती है।
* मेनफ्रेम कम्प्यूटर (Mainframe Computers) : इसमें कम से कम 100 टर्मिनल जोड़े जा सकते हैं। इनकी मेमोरी 10 मेगाबाइट से लेकर 50 मेगाबाइट तक होती है। इनका उपयोग सार्वजनिक व निजी क्षेत्र की बड़ी-बड़ी कम्पनियों में होता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें