कम्प्यूटर प्रणाली का विकास
प्रथम यांत्रिक गणन प्रविधि (Mechanical Calculating Device) का विकास 450 B.C. में किया गया, जिसे एबैसकस (Abascus) नाम दिया गया। 1642 में ब्लेज पास्कल (Blaise Pascal) ने जोड़ने वाली मशीन का आविष्कार किया। 1694 में इसका परिष्कृत रूप एक कैलकुलेटर के तौर पर गॉटफ्राइड वॉन लिबनिज द्वारा लाया गया। 1800 के दशक में जोसेफ जकार्ड (Joseph Jacquard) ने पंच कार्ड (Punched Card) का विकास किया।