चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं
चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर लेबलों वाले संदेश दिखाए जा रहे हैं. सभी संदेश दिखाएं

शुक्रवार, 21 जनवरी 2022


चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर

 चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटर


  1. * चतुर्थ पीढ़ी के कम्प्यूटरों द्वारा वृहद एकीकृत परिपथों (Large Scale Integrated Circuits : LSIC) का प्रयोग किया गया। सही अर्थों में इस काल को हम Micro-processor युग के रूप में जानते हैं। इस काल में उच्च गति वाले कम्प्यूटर नेटवर्क जैसे लैन (LAN) व वैन (WAN) का विकास हुआ ा 

  2. * सामानान्तर कम्प्यूटिंग (Parallel Computing) तथा मल्टीमीडिया का प्रचलन प्रारंभ हुआ। 1981 में आईबीएम (IBM) ने माइक्रो कम्प्यूटर का विकास किया, जिसे पीसी (PC- Personal Computers) कहा गया ।
  3. * पंचम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में अति वृहद एकीकृत परिपथों (Vergy Large
    Integrated Circuits : VLIC) का प्रयोग हुआ है। VLIC के प्रयोग के चलते ही आज के कम्प्यूटर न सिर्फ अधिक कार्यक्षम एवं विश्वसनीय बन सके हैं, बल्कि इनकी कीमत भी कम आ रही है और इनके द्वारा बिजली की भी अपेक्षाकृत कम खपत हो रही है।

  4. * एकीकृत परिपथ में संग्राहकं (Capacitors), प्रतिरोधक (Resistors), प्रवर्द्धक (Amplifiers) आदि सिलिकॉन के एक ही टुकड़े पर बने होते हैं। मुख्य प्रोग्राम (Main Program) को रोम (ROM : Read Only Memory) में संग्रहित किया जाता है।

Computer questions and gk

छात्रवास अधीक्षक परीक्षा , छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा, सी जी व्यापम परीक्षा प्रश्न पत्र, CGVYAPAM Old Question Paper सभी महत्वपूर्ण पुराने प्रश्न पत्र, CG Vyapam Question Paper 2024

Computer Related General Knowledge -  कंप्यूटर रिलेटेड जनरल नॉलेज 1- स्टैटिक और डायनामिक रैम के संबंध में निम्न लिखित कथनों पर विचार करे : -...