मॉनिटर का मतलब देखना होता है यानी कि जिस पर हम देखते हैं वही मॉनिटर है। कंप्यूटर में जिसमें देखकर आप काम करते हैं वहीं मॉनिटर है। यह कंप्यूटर का एक output device है, इसे visual display unit (VDU) भी कहा जाता है।
यह एक टीव्ही की तरह होता है। यह आउटपुट डिवाईस है। इसमें विभिन्न प्रकार के सूचनाएं को देखा जाता है एवं इसे टी.व्ही की तरह भी यूज किया जाता है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें