शुक्रवार, 21 जनवरी 2022


प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर



प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर

* इस युग के कम्प्यूटर का नाम 'यूनीवासी' था और इसका प्रयोग अमेरिका में किया गया।

 

* व्यावसायिक कार्यों के लिए बना पहला कम्प्यूटर एनियक (Universal Automatic
Computer) था।
 

* 1952 में डॉ. प्रेस हापर द्वारा असेम्बली भाषा (Assembly Language) के आविष्कार
से प्रोग्राम लिखना कुछ आसान हो गया।

 

*आधुनिक कम्प्यूटरों (डिजिटल) की डिजाइन एवं परिचालन (Operation) 1946 में
प्रकाशित हुई वॉन न्यूमैन रिपोर्ट (Von Neuman Report) पर आधारित है।

 

* संग्रहित प्रोग्राम की अवधारणा (The Concept of Stored Program) वर्ष 1949
में स्वीकारी गयी।
 

* प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में थर्मिओनिक वॉल्व एवं निर्यात नलियों (Vaccum Tubes)
का प्रयोग किया गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

Computer questions and gk

छात्रवास अधीक्षक परीक्षा , छत्तीसगढ़ व्यापम परीक्षा, सी जी व्यापम परीक्षा प्रश्न पत्र, CGVYAPAM Old Question Paper सभी महत्वपूर्ण पुराने प्रश्न पत्र, CG Vyapam Question Paper 2024

Computer Related General Knowledge -  कंप्यूटर रिलेटेड जनरल नॉलेज 1- स्टैटिक और डायनामिक रैम के संबंध में निम्न लिखित कथनों पर विचार करे : -...