प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटर
* इस युग के कम्प्यूटर का नाम 'यूनीवासी' था और इसका प्रयोग अमेरिका में किया गया।
* व्यावसायिक कार्यों के लिए बना पहला कम्प्यूटर एनियक (Universal Automatic
Computer) था।
* 1952 में डॉ. प्रेस हापर द्वारा असेम्बली भाषा (Assembly Language) के आविष्कार
से प्रोग्राम लिखना कुछ आसान हो गया।
*आधुनिक कम्प्यूटरों (डिजिटल) की डिजाइन एवं परिचालन (Operation) 1946 में
प्रकाशित हुई वॉन न्यूमैन रिपोर्ट (Von Neuman Report) पर आधारित है।
* संग्रहित प्रोग्राम की अवधारणा (The Concept of Stored Program) वर्ष 1949
में स्वीकारी गयी।
* प्रथम पीढ़ी के कम्प्यूटरों में थर्मिओनिक वॉल्व एवं निर्यात नलियों (Vaccum Tubes)
का प्रयोग किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें