1. कम्प्यूटर
1. आंकड़ों के भंडारण वाली एक सक्षम युक्ति है।
2. आंकड़ों के विश्लेषण करने में सक्षम है।
3. पूर्ण गोपनीयता बनाए रखने में सक्षम है।
4. कभी-कभी वायरस द्वारा संक्रमित होता है।
Ans. (d)
व्याख्या : आंकड़ों (डाटा) का भंडारण और उनका विश्लेषण कम्प्यूटर का कार्य है। पासवर्ड की सहायता से कम्प्यूटर में पूर्ण गोपनीयता बनाए रखा जा सकता है। जबकि वायरस द्वारा संक्रमित होना कम्प्यूटर की एक कमी है।
2. देश का प्रथम कम्प्यूटर साक्षर (Computer Literate) जिला हैा
(a) अर्नाकुलम (b) विल्लुपुरम (c) थीरूवल्लूर (d) मलप्पुरम (केरल)
Ans. (d)
3. भारत का पहला कम्प्यूटर कहां स्थापित किया गया था?
(a) भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, दिल्ली
(b) भारतीय विज्ञान संस्थान, बेंग्लुरू
(c) इंडियन आयरन एंड स्टील कंपनी, बर्नपुर
(d) भारतीय सांख्यिकी संस्थान, कलकत्ता
Ans. (d)
4. कम्प्यूटर निम्नलिखित में से कौन सा कार्य नहीं करता है-
(a) इनपुटिंग (b) प्रोसेसिंग (d) आउटपुटिंग (c) कंट्रोलिंग (e) अंडर स्टैडिंग
Ans. (e)
व्याख्या : कम्प्यूटर डाटा को इनपुट के रूप में लेकर उपलब्ध निर्देशों के अनुसार प्रोसेस करता है तथा वांछित आउटपुट उपलब्ध कराता है। पर कम्प्यूटर के स्वयं के सोचने और समझने (Understanding) की शक्ति नहीं होती।
5. वह इलेक्ट्रानिक डिवाइस जो डाटा को स्वीकार कर सकती है, डाटा प्रोसेस करती है तथा आउटपुट उत्पन्न करती है और परिणामों को भविष्य में प्रयोग के लिए स्टोर करती है, कहलाती है।
(a) इनपुट (b) कम्प्यूटर (c) साफ्टवेयर (d) हार्डवेयर (e) इनमें से कोई नहीं
Ans. (b)
6. निम्नलिखित में से कौन कम्प्यूटर के गुण है-
(a) तीव्र गति (b) त्रुटि रहित कार्य (c) गोपनीयता (d) उपर्युक्त सभी
Ans. (d)
व्याख्या : कम्प्यूटर अपनी गति और त्रुटि रहित कार्य अर्थात् विश्वसनीयता के लिए जाना जाता है। पासवर्ड के प्रयोग द्वारा गोपनीयता सुनिश्चित की जा सकती है।
7. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(a) डाटा संग्रहण (b) डाटा को सजाना (c) डाटा को उपयोगी बनाना (d) उपर्युक्त सभी
Ans. (c)
व्याख्या : डाटा प्रोसेसिंग में अवर्गीक्रित या रॉ डाटा को वर्गीक्रित कर उपयोग के लायक बनाया जाता हैा
8. चिन्हात्मक डाटा (Alphanumeric Data) में प्रयोग किया जाता हैा
(a) अंको का (b) अक्षरों का (c) चिन्हों का (d) उपर्युक्त सभी का
Ans. (d)
व्याख्या : चिह्नात्मक डाटा में अंकों, चिह्नों और अक्षरों, सभी का प्रयोग किया जाता है। इस डाटा पर अंकगणितीय । क्रियाएं नहीं की जा सकती, पर उनकी तुलना की जा सकती है। जैसे- घर का पता आदि ।
9. इनमें से कौन कम्प्यूटर का गुण नहीं है-
(a) जल्द निर्णय लेने की क्षमता (b) गोपनीयता (c) बुद्धिहीन (d) विविधता
Ans. (c)
व्याख्या : कम्प्यूटर में स्वयं की सोचने की क्षमता नहीं होती। अतः इसे बुद्धिहीन कहा जाता है। यह कम्प्यूटर का गुण नहीं, बल्कि दोष है।
10. कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है-
(a) 1 दिसम्बर
(b) 2 दिसम्बर
(c) 1 जनवरी
(d) 22 जनवरी
Ans. (b)
व्याख्या : प्रतिवर्ष 2 दिसम्बर को विश्व कम्प्यूटर साक्षरता दिवस मनाया जाता है।
11. विश्व में सर्वाधिक कम्प्यूटर वाला देश है-
(a) भारत
(b) रूस
(c) जापान
(d) सं. रा. अमेरिका
Ans. (d)
व्याख्या : सं. रा. अमेरिका (USA) में कम्प्यूटर की संख्या विश्व में सर्वाधिक है।
12. कम्प्यूटर साक्षरता का अर्थ है-
(a) कम्प्यूटर प्रोग्राम लिखना (b) कम्प्यूटर की त्रुटि सुधारना (c) कम्प्यूटर के कार्य क्षमता की जानकारी रखना (d) कम्प्यूटर की कार्य प्रणाली जानना
Ans. (c)
व्याख्या : कम्प्यूटर साक्षरता में व्यक्ति को कम्प्यूटर क्या कर सकता है और क्या नहीं इसकी जानकारी दी जाती है ताकि व्यक्ति दैनिक कार्यों में होने वाले कम्प्यूटर अनुप्रयोग की सुविधा का लाभ उठा सके।
13. डाटा प्रोसेसिंग का अर्थ है-
(a) डाटा का भण्डारण
(b) डाटा का संग्रहण
(c) उपयोग के लिए सूचना प्राप्त करना
(d) सूचना का विश्लेषण
Ans. (c)
व्याख्या : डाटा प्रोसेसिंग डाटा का उपयोगिता के आधार पर विश्लेषण करना है ताकि उपयोगी सूचना प्राप्त की जा सके।
14. बैंकिंग लेन-देन में ECS का अर्थ है-
(a) एक्सेस क्रेडिट सुपरवाइजर
(b) एक्स्ट्रा कैश स्टेट्स
(c) एक्सचेंज क्लियरिंग स्टैंडर्ड
(d) इलेक्ट्रानिक क्लियरिंग सर्विस
Ans. (d)
व्याख्या : बैंकों में कम्प्यूटर के अनुप्रयोग में तेजी आयी है। कम्प्यूटर द्वारा लेन-देन की प्रक्रिया को तीव्र व विश्वसनीय बनाने के लिए इ.सी.एस. (ECS-Electronic Clearing Service) का प्रयोग किया जाता है।
15. कम्प्यूटर प्रोसेस द्वारा इन्फार्मेशन में परिवर्तित करता है।
(a) नंबर को
(c) इनपुट को
(b) डाटा को
(d) प्रोसेसर को
Ans. (b)
व्याख्या : कम्प्यूटर दिए गए अनुदेशों के अनुसार डाटा को प्रोसेस करता है तथा उसे सूचना (Information) बदलता है। इस प्रकार डाटा अव्यवस्थित तथ्य है जबकि सूचना व्यवस्थित डाटा है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें